Samsung Galaxy s25 Ultra: जानी मानी कंपनी सैमसंग में हाल ही में अपनी गैलेक्सी सीरीज के अंतर्गत s25 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है लॉन्चिंग के साथ ही सैमसंग ने स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचा दी है सैमसंग की इस सीरीज में गैलेक्सी S25 गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी s25 अल्ट्रा 3 फोन शामिल किए गए हैं यह स्मार्टफोन उच्च तकनीकी फीचर्स से लैस है साथ ही प्रीमियम डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस के लिए काफी बढ़िया फोन है।
Galaxy S25 सीरीज के शानदार फीचर्स
गैलेक्सी s25 सीरीज में फीचर्स की बात की जाए तो Exynos 2400 और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का विकल्प दिया गया है यह स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है इस सीरीज का मुख्य आकर्षण इसका शानदार कैमरा क्वालिटी है जो की उच्च गुणवत्ता की फोटो लेने में सक्षम है।
गैलेक्सी s25 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो कि कुछ गुणवत्ता की तस्वीर और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है इसके अतिरिक्त कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो 10X ऑप्टिकल जूम फीचर इसे प्रोफेशनली फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन बनता है।
Samsung Galaxy s25 शानदार AMOLED Display
सैमसंग गैलेक्सी s25 में 6.5 इंच की QHD+Amoled डिस्प्ले दिया गया है जबकि s25 अल्ट्रा 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है इसकी स्क्रीन 120 HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है इस फोन में वीडियो और गेमिंग का बहुत ही बेहद स्मूथ अनुभव कर सकते हैं।
चार्जिंग और बैटरी टेक्नोलॉजी
गैलेक्सी s25 में 4500 mah की बैटरी दी गई है जबकि s25 अल्ट्रा में 5000mah की बैटरी दी गई है दोनों ही डिवाइस 65w की फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।
Samsung Galaxy s25 कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S25 की कीमत की बात की जाए तो सीरीज की शुरुआती कीमत 80000 रुपए से शुरू होती है वहीं गैलेक्सी s25 अल्ट्रा की कीमत ₹130000 दी गई है यह स्मार्टफोन भारत सहित दुबई अमरीका कनाडा कोरिया के बाजारों में उपलब्ध है इसके साथ ही सैमसंग ने लॉन्च ऑफर्स के अंतर्गत आकर्षक डिस्काउंट और EMI विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं।
Samsung Galaxy s25 क्यों खरीदें
सैमसंग गैलेक्सी s25 सीरीज एक शानदार अनुभव करने वाला स्मार्टफोन है जो की डिजाइन और तकनीकी का बेहतरीन मेल है अगर हाई एंड स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा अनुभव करने वाला बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी s25 प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ बेहतर टेक्नोलॉजी का अनुभव करता है।