One Year NCTE B.ed Cource: ख़ुशख़बरी! एक साल का बीएड कोर्स शुरू NCTE ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

By
On:

One Year NCTE B.ed Cource: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है शिक्षक बनने के लिए बीएड कोर्स करने वालों को शॉर्ट ड्यूरेशन कोर्स का विकल्प मिलने जा रहा है अब 1 साल का बीएड दोबारा शुरू होने जा रहा है इसकी तैयारी की जा रही है नेशनल टीचर एजुकेशन काउंसिल अर्थात एनसीटीई ने प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। शिक्षक बने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बढ़िया खबर है एनसीटीई ने कुछ शर्तों के साथ 1 साल का बीएड कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

NCTE One Year B.ed. Course Good News

शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को अब 1 साल का बीएड कोर्स करने का मौका मिलेगा 1 साल में ही अभ्यर्थी अब B.Ed पूरा कर सकते हैं अब से 10 साल पहले एक साल का बीएड हुआ करता था अब फिर से वैसे ही नई नीति शुरू करने की योजना तैयार कर ली गई है हालांकि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने कुछ शर्तों को लागू करते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है अब नई शर्तों के साथ 10 साल बाद फिर से 1 साल का बीएड कोर्स शुरू होने वाला है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश को लागू करते हुए देश भर में ग्रेजुएशन लेवल पर 4 साल का कोर्स पहले ही एनसीटीई द्वारा लागू किया जा चुका है।

कौन कर सकेगा 1 साल का बीएड कोर्स?

ऐसे सभी छात्र जो 4 साल की ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं और बीएड कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसे सभी छात्र 1 साल का B.Ed कोर्स कर सकते हैं वे सभी इस कोर्स के लिए पात्र माने जाएंगे एनसीटीई की ओर से एक साल की B.Ed समेत टीचिंग कोर्स को लेकर बड़े फैसले किए गए हैं और 1 साल के बीएड को मंजूरी दी गई है एनसीटीई के अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई है की गवर्निंग बॉडी की रेगुलेशंस 2025 लाने की भी मंजूरी एनसीटीई ने दी है अब यह सभी नए रेगुलेशन 2014 के रेगुलेशंस की जगह ले लेंगे।

4 साल के ITEP स्पेशलाइज्ड स्टीम को मिली मंजूरी

4 साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम देश भर के 64 शिक्षण संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहा है जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में B.Ed कोर्स कर सकते हैं ITEP योग एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम जोड़े गए हैं अब ITEP एक चार वर्षीय दूरी समग्र स्नातक डिग्री हो गई है जो अभी बा बेड बीकॉम बेड या बीएससी बेड में प्रदान की जाती थी।

You May Also Read – ECCE Educator Vacancy in UP: यूपी आंगनवाड़ी एजुकेटर की निकली नई भर्ती 5 जिलों में आवेदन शुरू

UP School Closed News: यूपी के स्कूलों में 4 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित आदेश जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment