UP Ecce Educator Vacancy: यूपी के सभी 75 जिलों में आंगनवाड़ी ECCE एजुकेटर की भर्ती शुरू यहां से करें आवेदन

By
Last updated:

UP Ecce Educator Vacancy: बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित विद्यालयों में को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में UP Ecce Educator Vacancy निकली है। इस भर्ती में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं यह भर्ती बिना परीक्षा आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश के को लोकेटेड आंगनबाड़ी केदो में बच्चों की शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए विभाग द्वारा ECCE एजुकेटर की भर्ती की जा रही है जिसके लिए प्रदेश भर के 10684 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है।

यह भर्ती उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में की जाएगी सभी जिलों में अलग-अलग पदों पर भर्ती होगी सभी जिलों में पदों की संख्या जारी कर दी गई है सभी जिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया अलग-अलग रखी गई है प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग विज्ञप्ति जारी की जा रही है उम्मीदवार अपने जिले के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है सभी जानकारी चेक करने के बाद इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

UP Ecce Educator Vacancy 2025 संक्षिप्त विवरण

Vacancy NameECCE Educator
Total Posts10684 Posta
Type Of AppointmentContract / Outsourcing
Salary10313/- month
Article TypeUP Latest Jobs
Apply Last Date District Wise
Application ModeOnline Mode

UP Ecce Educator Vacancy 2025

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी पत्रताओं को पूरा करना होगा इस आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना में दी गई सभी जानकारी जैसे की आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी कर लेना चाहिए अगर इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्रता रखते हैं तो इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

ECCE Educator भर्ती पदों का विवरण

जिले का नामपदों की संख्या
आगरा161
अलीगढ़159
अबेडकर नगर141
अमेठी137
इलाहाबाद287
औरैया100
अमरोहा60
आजमगढ़325
बागपत64
बहराइच179
बलिया212
बलरामपुर131
बाँदा94
बाराबंकी169
बरेली190
बस्ती179
भदोही96
बिजनौर169
बदायूं179
बुलंदशहर205
चंदौली.128
चित्रकूट57
देवरिया225
एटा102
इटावा100
फैजाबाद167
फतेहपुर171
फिरोजाबाद108
गौतम बुद्ध नगर48
गाजियाबाद36
गाजीपुर248
गोंडा210
गोरखपुर260
हमीरपुर81
हापुड़60
हरदोई250
हाथरस86
जालौन110
जौनपुर277
झांसी92
कन्नौज105
कान.पुर देहात143
कानपुर शहर130
कासगंज101
कौशाम्बी108
खेरी201
कुशीनगर185
Lalitpur66
लखनऊ141
महाराजगंज140
महोबा53
मथुरा114
मऊ121
मेरठ137
मिर्जापुर139
मुरादाबाद83
मुजफ्फर नगर112
पीलीभीत106
प्रतापगढ़219
फर्रुखाबाद106
रायबरेली209
रामपुर96
सहारनपुर152
संभल90
संत कबीर नगर111
शाहजहांपुर168
शामली56
श्रावस्ती70
सिद्धार्थनगर200
सीतापुर266
सोनभद्र89
सुल्तानपुर160
उन्नाव223
वाराणसी08

ECCE Educator Vacancy In UP Notification 2025

UP ECCE Educator Bharti 2025 के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें जिलों के अनुसार अलग-अलग विज्ञापन जारी होने लगे हैं प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं वेबसाइट के माध्यम से प्रत्येक जिले का नोटिफिकेशन यहां उपलब्ध कराया जाएगा सभी उम्मीदवार अपने जिले के लिए यहां से आवेदन कर सकते हैं।

UP ECCE Educator Bharti 2025

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी एजुकेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए बता दें उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 10684 चयनित किए गए स्कूलों के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में एजुकेटर भर्ती की जाएगी किस जिले में कितने पदों पर भर्ती होगी इसकी विस्तृत जानकारी आर्टिकल में बताई गई है अपने जिले की विज्ञप्ति जारी होते ही आवेदन कर सकते हैं।

UP ECCE Educator Bharti Important Dates

इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग रखी गई है प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग आवेदन प्रारंभ तिथि तथा आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है।

ECCE Anganwadi  Educator Vacancy Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल रखी गई है इसके अतिरिक्त अधिकतम आयु की बात की जाए तो 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं भर्ती आयु सीमा के लिए निर्णायक तिथि 1 जुलाई 2024 रखी गई है।

UP ECCE Educator Vacancy Monthly Salary

आंगनबाड़ी एजुकेटर भर्ती के अंतर्गत चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग की ओर से हर महीने 10313 रुपए वेतन दिया जाएगा यह भर्ती पहले 11 महीने की संविदा के आधार पर की जा रही है संतोषजनक कार्य होने पर इस संविदा को आगे बढ़ा दिया जाएगा यह भर्ती कांटेक्ट के आधार पर आयोजित की जा रही है जिसके लिए जिला स्तरीय डीएम की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है जो भर्ती प्रक्रिया को पूरा करेगी।

UP ECCE Educator Recruitment Application Fees

आंगनबाड़ी एजुकेटर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क भुगतान नहीं करना है सभी वर्ग और श्रेणी के उम्मीदवार कि भर्ती में बिना किसी आवेदन शुल्क के अप्लाई कर सकते हैं।

UP ECCE Educator Vacancy 2025 Important Documents

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड
  • अभ्यर्थी का पैन कार्ड
  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • स्नातक गृह विज्ञान की मार्कशीट
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • अनुभव प्रमाण पत्र

UP Ecce Educator Online Form 2024 Apply Online

UP ECCE Pre Primary Teacher Vacancy 2025 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले UP Ecce Educator online form 2024 की लिंक पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद यहां सबसे पहले New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • और मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड से पंजीकरण करें
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद login पासवर्ड डालकर पोर्टल पर लॉगिन करे
  • Login करने के बाद यूपी आंगनबाड़ी एजुकेटर ऑनलाइन फॉर्म के लिए मांगी गई सभी जानकारी भरें
  • अपने जरूरी दस्तावेज तथा फोटो सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें
  • आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर सबमिट कर दें।

UP Ecce Educator Vacancy Important Links

ECCE Educator VacancyImportant Links
जिला आवेदन करने का लिंक
सीतापुरयहां से आवेदन करें
बाराबंकीयहां से आवेदन करें
देवरियायहां से आवेदन करें
सुल्तानपुरयहां से आवेदन करें
गौतमबुद्ध नगरयहां से आवेदन करें
अमेठीयहां से आवेदन करें
औऱयायहां से आवेदन करें
अन्य जिलेComing Soon…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment